लखनऊ
- चिकित्सा संस्थानों में कोरोना की जांच शुल्क 600 रुपये।
- आरटीपीसीआर जांच 600 रुपये में।
- कोरोना की जांच अब 600 रुपये में।
- कोरोना टेस्ट के लिए अब तक 1500 देने पड़ते थे।
- 60 फीसदी तक सस्ती की गई कोरोना जांच।
- थैलीसीमिया व हीमोफीलिया के मरीजों की जांच होगी निःशुल्क।
- कैंसर व किडनी के मरीजों के कोरोना जांच शुल्क 300 रुपये होगा।
- अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने दी जानकारी।
[28/10, 23:25] +91 94151 65201: Lko- दिन भर फैले रायते के बाद आया फैसला-
बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम का नामांकन मंजूर-
निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा ख़ारिज….
[28/10, 23:27] +91 94544 72376: एक और बड़ी खबर लखनऊ से —
बिग ब्रेकिंग –
बसपा लेगी बाग़ियों से बदला-
बसपा बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करायेगी..
बसपा कल विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए अपील दाखिल करेगी..
बसपा सूत्रों का कहना है- बेईमानी का जवाब दिया जायेगा,चार सौ बीसी का मुकदमा करायेंगे
[29/10, 11:10] +91 94151 65201: Lko- मायावती PC अपडेट-
मायावती ने 7 बागी विधायकों को किया निलंबित…
निलंबित विधायक सपा में शामिल हुए तो सदस्यता समाप्त कराएंगे-मायावती
MLC चुनाव में सपा से बदला लेंगी मायावती, सपा को हराने के लिए अगर भाजपा को सपोर्ट करना पड़ा वो भी करेगी बसपा…
1995 गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेना गलती थी,चुनाव प्रचार के बजाय अखिलेश यादव मुकदमा वापस कराने में लगे थे,2003 में मुलायम ने बसपा तोड़ी उनकी बुरी गति हुई,अब अखिलेश ने यह काम किया है,उनकी बुरी गति होगी- मायावती
मायावती ने किया ख़ुलासा-
राज्यसभा का पर्चा भरने के पूर्व सतीश चंद्र मिश्र ने अखिलेश यादव को कॉल किया था लेकिन अखिलेश यादव ने फोन नहीं उठाया, रामगोपाल से बात होने के बाद बसपा ने उम्मीदवार उतारा-मायावती
[29/10, 11:14] +91 94151 65201: लखनऊ
बागी 7 को बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से किया निलंबित।
असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
असलम अली (ढोलाना-हापुड़)
मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)
हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज)
हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)
सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर)
वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़)
[29/10, 12:05] +91 94151 65201: Lko- कांग्रेस नेता अन्नू टण्डन ने दिया कांग्रेस से इस्तीफ़ा, बहुत दिनों से चल रहा था मामला,सपा में जा सकती हैं अन्नू टण्डन…
[29/10, 12:05] +91 94151 65201: Lko-अन्नू टण्डन के करीबी UPCC के महासचिव अंकित परिहार ने भी दिया इस्तीफा…
[29/10, 12:57] +91 94151 65201: बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हम किसी दूसरे दल से नहीं मिले हैं – मायावती
हम पर लगे सभी आरोप गलत हैं – मायावती
“सपा में परिवार के अंदर लड़ाई थी,जिसकी वजह से गठबंधन कामयाब नहीं हुआ, सपा से गठबंधन का हमारा फैसला गलत था” – मायावती
मायावती का समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप
सपा सरकार में मेरी हत्या का षड्यंत्र था – मायावती
केस वापस लेकर हमने गलती की थी – मायावती
सभी 7 बागी विधायक निलंबित किए गये – मायावती
बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की जाएगी – मायावती
ये षड्यंत्र कामयाब नही होगा – मायावती
MLC के चुनाव में सपा को जवाब देंगे– मायावती
इनके पिता ने भी हमारे विधायक तोड़े थे – मायावती
[29/10, 17:02] +91 94151 65201: प्रेसनोट
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में यूपीडा की 61वीं बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न..
गंगा एक्सप्रेसवे के सिविल निर्माण कार्य हेतु वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था किये जाने की प्रक्रिया एवं संस्थान का अनुमोदन,
डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत अलीगढ़ व कानपुर नोड में यूपीडा कार्यालय खोलने का अनुमोदन बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया,
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे की अद्यतन प्रगति से बोर्ड को अवगत कराया गया,
दिनांक 29.10.2020 को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में 61वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के सिविल निर्माण कार्योें की लागत रु0 22,145 करोड़ (जी.एस.टी. सहित) अनुमोदित है। सिविल निर्माण कार्य हेतु वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था किये जाने हेतु प्रथम विकल्प के रूप में पी.पी.पी. माॅडल हेतु संभावित निवेशको की अभिरूचि परखने के लिए प्रयास किया जाना प्रस्तावित है। निवेशको से अभिरुचि प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में प्रचलित अभिलेखांे के आधार पर ड्राफ्ट रुचि की अभिव्यक्ति (ई.ओ.आई) तैयार किया गया है जिस पर निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लागत रु0 36,410 करोड़ है जिसमें भूमि अधिग्रहण की लागत रु0 9,255 करोड आंकलित की गयी है। परियोजना से जनपद मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदांयू, शाहजहांपुर ़, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज लाभान्वित होंगे। परियोजना हेतु लगभग 7800 हे0 भूमि की आवश्यकता होगी
डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत जनपद-अलीगढ़ में 12 एवं जनपद-कानपुर नगर मंे 01 औद्योगिक इकाईयों को भूखण्ड आवंटित किया जा चुका है एवं शेष इकाईयों को भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया गतिमान है। अतः उक्त के दृष्टिगत जब तक परियोजना की भूमि मंे यूपीडा का कार्यालय/सामुदायिक भवन निर्मित न हो तब तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपयोगार्थ कार्यालय हेतु किराये पर एक भवन लिया जाना है। इसी क्रम में जनपद-अलीगढ़ में एक भवन किराये पर ले लिया गया है। जिसका अनुमोदन बोर्ड द्वारा प्राप्त कर लिया गया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे’ पर टोल की वसूली हेतु, 02 मुख्य टोल प्लाजा एवं 15 रैम्प प्लाजा ़स्थापित किये गये हैं। इन टोल प्लाजाओं के संचालन, टोल कलेक्शन तथा 5 एम्बुलेन्स व 10 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराये जाने हेतु नवीन एजेन्सी के चयन के लिये ई-टेण्डर पोर्टल के माध्यम से मे0 सहकार ग्लोबल लि0 के चयन को निदेशक मण्डल द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी।
इसके अतिरिक्त बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे की अद्यतन प्रगति से भी बोर्ड को अवगत कराया गया, उल्लेखनीय है कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इन दिनों तीव्र गति से हो रहा है। इस परियोजना की कुल भौतिक प्रगति 21 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है।
[29/10, 22:28] +91 94151 65201: लखनऊ
- डॉ एके सिंह बनाये गए लोहिया संस्थान के कार्यवाहक निदेशक।
- अब तक उनके पर संस्थान का अतिरिक्त कार्यभार था।
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया अनुमोदन।
- अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने जारी किया आदेश।
- लोहिया संस्थान में 48 प्रोफेसरों को दिया गया पदोन्नति।