कौवा बाज की पीठ पर सवार होकर जब उसे काटता है तो बदले में बाज पलट कर कौवे पर हमला करने मे समय नही गंवाता बल्कि उड़ते उड़ते इतना ऊपर चला जाता है कि कौवे की सांस रूकने लगती है और जीवित रहने के प्रयास में वो नीचे गिर जाता है यही हाल इस देश की जंग लगी शिष्टम ने हिन्दुओं के साथ कर दिया
