300 एकल विद्यालय गांव में चल रहे आचार्य आचार्या के लोग गांव गांव में लगाएंगे पौधे,जिलाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी
एकल विद्यालय अभियान द्वारा पौध रोपण,विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण से बचाने का लिया संकल्प,संरक्षक प्रमोद चौधरी
धरती का आवरण बचाएं चलो अपनी दुनिया को एक सुंदर जगह बनाएं,हरे-भरे पौधों को लगाकर, पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं

बलरामपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एकल विद्यालय अभियान ने समाज सेवा की एक नई पहल शुरू की है,इस टीम ने 5 जून को भगवतीगंज श्री हनुमान गौशाला मंदिर में पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को मुक्ति की पहल शुरू की थी जिसमें एकल विद्यालय अभियान के संरक्षक प्रमोद चौधरी व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति के अगुवाई में वृक्षारोपण व एकल विद्यालय के आचार्या आचार्य व सेवावर्ती गौशाला मंदिर के स्टाफ के लोगों को पीपल का पेड़ व भारत माता जी का स्मृति चिन्ह सभी लोगों को भेंट किया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति ने बताया कि जनपद बलरामपुर में 300 एकल विद्यालय गांव में चल रहे आचार्य आचार्या व सेवावर्ती के लोग गांव गांव में लगाएंगे

पौधे एकल विद्यालय अभियान के संरक्षक प्रमोद चौधरी ने कहा कि एकल विद्यालय अभियान पूरी टीम जिले में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लिया संकल्प फलदार एवं छायादार पौधे अब पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पौधरोपण का अभियान शुरू कर एक महत्वपूर्ण सराहनीय कदम उठाया है इस अवसर पर अंचल संरक्षक प्रमोद चौधरी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय समिति के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को व गौशाला में गौशाला कर्मी व समाज सेवियों इन सभी को स्मृति चिन्ह पीपल का पेड़ देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव,अंचल अभियान प्रमुख एकल अभियान राकेश कुमार,अंचल कार्यालय प्रमुख स्वामी दयाल,प्रशिक्षण प्रमुख जसवंत कुमार,संघ प्रमुख पवन कुमार,गुड़िया गुप्ता, अंकिता,इंद्रावती,सुमन मिश्रा,कमला गुप्ता,आदि तथा गौशाला कर्मी बंधु व आदि लोग उपस्थित रहे
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर