01 अदद नाजायज तमंचा व 01 अदद नाजायज चाकू के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम मे दिनांक 04.01.2021 को निम्न कार्यवाही की गई –
थाना को0 भिनगा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. कुद्दुस उर्फ सलीम पुत्र मंगल 2. राजू पुत्र रामप्रताप यादव निवासी गण जानकीनगर थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के कब्जे से क्रमशः01 अदद नाजायज तमंचा , 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व अदद नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 क्रमशः 03,04/2020 धारा 3/25 व 4/25आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया।
वाहन चेकिंग-
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर 141 वाहनों को चेक किया गया तथा 13 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर रू0 12000 शमन किया गया।
पैदल गस्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था व कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर जागरूक किया गया।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर