गोरखपुर /-दिनांक 24.10.2020 को थाना पिपराईच व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान हरखापुर तिराहे के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जीवित कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुये। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना गुलहरिया पर पंजीकृत अभियोग में वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 15,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस संबंध में थाना पिपराईच पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त1-राजकुमार निवासी मदनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, हालपता-ब्यास नगर पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।
बरामदगी
1-01 अवैध तमंचा