ओडिशा सरकार ने 35,000 एकड़ से अधिक जगन्नाथ मंदिर की जमीन बेचने का षडयंत्र.*
🔶️ *भुवनेश्वर की ओडिशा सरकार ने भगवान जगन्नाथ के नाम पर दर्ज 35,000 एकड़ से अधिक जमीन को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।*
🔶️ *भाजपा सदस्य मोहन मांझी के इसपर एक प्रश्न के उत्तर में राज्य विधानसभा में एक बयान देते हुए, कानून और आवास- शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि पूर्व राज्यपाल बीडी शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति की सिफारिश अनुसार, राज्य सरकार ने 35,272 एकड़ मंदिर भूमि को बेचने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।*
🔷️ *मंत्री ने कहा कि ओडिशा में 30 में से 24 जिलों में मंदिर की 60,426.943 एकड़ जमीन है, जिसमें से श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने 34,876.93 एकड़ जमीन का अधिकार (आरओआर) प्राप्त करने का फैसला किया है।*
🔷️ *सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से राशि एकत्र करने का फैसला किया है।*
⚠️ *अब मौन तोड़ने का समय है,*
🔶️ *अगर हम मंदिर को सौ रुपये दान में देते है तो अठारह रुपये सरकार ले जाती है जिससे वो मंदिर हित मे कोई कार्य नहीं करवाती।*
🔶️ *315 एकड़ जमीन तो सरकार बेच चुकी है अब बाकी 34876 एकड़ जमीन पर भी नजर गड़ाए बैठीं है, और उसको बेचने का षडयंत्र बना रही है.*
🔶️ *यह एक सुनहरा अवसर है,*
🔶️ *सभी हिन्दू एकजुट होकर इस भिखमंगी लूटपाट कर रही सरकार को हिंदुत्व के सामर्थ्य का परिचय देना होगा*
संपादक
अशोक पटेरिया
छतरपुर