कल्पना कीजिये अगर पंजाब वाली शर्मनाक घटना किसी सिख विधायक के साथ यूपी में होती तो क्या होता?
अबतक ग्लोबल मीडिया से लेकर यूएन तक और देश से लेकर विदेश तक के सेलिब्रिटी आसमान सर पर उठाये होते..
मोदी से इस्तीफा ही नहीं माँगा जाता बल्कि उसे दुनिया का सबसे बड़ा फासिस्ट घोषित किया जा चुका होता!
अरुणनारंग के साथ हुई ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना पर पंजाब के सीएम की चुप्पी
सेना को सर्व कर चुके कैप्टन अमरिंदर की चुप्पी सिर्फ पंजाब और भारत के लिए ही कलंक नहीं बनी है बल्कि सेना के लिए भी शर्मिंदगी की वजह बन चुकी है!