फ्रांस में जिस शिक्षक की गला काट कर हत्या कर दी गयी उसके अंतिम क्रिया के समय मे फ्रांस के राष्ट्रपति खुद आकर खड़े हुए…राष्ट्रपति सिर्फ यहां खड़े नहीं हुए हैं बल्कि… उनके जवाब से पूरी दुनिया के इस्लामिक देशों में हलचल है…जिस कार्टून की वजह से हत्या हुई.. उस कार्टून को हर शहर, गली, मुहल्ले की दीवाल पर लगवाया गया है. शहरों की बिल्डिंगों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विशालकाय कार्टून प्रदर्शित किए जा रहे हैं…जवाब सिर्फ ये नहीं है.. बल्कि पूरे फ्रांस में सड़कों पर भारी भीड़ हाथों में उस कार्टून को लेकर उतर रही है…इस्लाम का विरोध जनांदोलन बन चुका है…इतना समर्थन देखकर…नए विधेयक पास किये जा रहे हैं जो इस्लाम के खिलाफ होंगे। मस्जिदों को भी बंद किये जा रहे हैं…और सैकड़ों मुल्ले मौलवियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है….
इस्लाम के खिलाफ किसी देश मे इस तरह की इतनी बड़ी कार्रवाई अब तक नहीं की गई है…
इसके वजह से सभी मुस्लिम देशों में फ्रांस के विरोध में ट्विटर हैशटैग चलाये जा रहे है… जिससे फ्रांस को कोई फर्क नहीं पड़ता…
काश अपने देश के नेताओं में फ्रांसीसी और वहां की जनता की तरह यहां की जनता भी एकजुट होती…