रेहराबाजार / बलरामपुर एस एन बी
8हजार बीघा गन्ना व धान की फसल नहर के पानी से किसानो का जलमग्न हो गया ,किसानो की शिकायत पर बिधायक व एस डी एम ने मौके पर पहुँचकर देखा तो नहर बिभाग की लापरवाही सामने आयी , बिधायक ने कहा कि नहर बिभाग के लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियो करके सी एम से शिकायत कर जाँच करायी जायेगी
स्थानीय बिकास खण्ड मे स्थित सरयू खण्ड 2 का इटवा रजवाहा नहर बिना कम्पलीट किये नहर बिभाग ने अधिक मात्रा मे पानी छोड दिया जिससे किसानो का 8 हजार बीघा गन्ने व धान की फसल जलमग्न हो गया किसानो की शिकायत पर क्षेत्रीय बिधायक राम प्रताप बर्मा व एस डी एम डा नागेन्द्र नाथ यादव ने मौके पर जाकर मुवायना किया जहाँ फसल डूबने व गाँव मे पानी घुसने से नाराज ग्रामीणो ने बिधायक व एस डी एम से नहर बिभाग के अधिकारियो से नुकसान की बरपाई व सख्त कार्य वाही की माँग की और बिरोध प्रदर्शन किया
ग्रामीण आज्ञाराम वर्मा ,काशीराम ,शिवदीन ,शिवप्रकाश ,मंगरे पेशकार , राजेश ,राजाराम ,सरदारे , सुखराम , बडक ऊ , रामपियार ,जैशराज ,शाहिद आदि का आरोप है कि बिना कम्पलीट किए नहर मे अधिक मात्रा मे पानी छोड दिया गया और नहर की सफाई भी नही की गयी जिससे जुवारा ,अहिरौली ,सहजौरा ,बैरिया , महुआ ,जुवारा नथ ईपुर , नीना पुरवा , बसालतपुरवा ,पतकरपुर , हनुमानपुरवा ,सहित 30 गाँवो के लगभग 8हजार बीघा गन्ना व धान की फसल जलमग्न हो गया जिससे किसानो की गाढी कमाई पर पानी फिर गया आक्रोशित ग्रामीणो ने नहर बिभाग पर कार्यवाही के साथ नुकशान की भरपाई दिलाये जाने की माँग की है
बिधायक उतरौला ने कहा कि नहर की लापरवाही के कारण किसानो का हजारो बीघा फसल नुकशान हुआ है जाँच कराकर कार्यवाही करायी जायेगी ,
एस डी एम उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि राजस्व टीम लगा दी गयी है छति का आंकलन कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी ।
सरयूनहर खण्ड 2 के अधिषासी अभिंता आर बी के �
गिरीश चंद्र पांडेय