कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट आक्सीजन प्लांट में देरी बर्दाश्त नही
कानपुर देहात : आक्सीजन प्लांट लगाने में सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसमें तेजी लाए। जल्द आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाए। वहीं वैक्सीनेशन का लक्ष्य रोजाना 10 हजार जरूर प्राप्त हो, इसके लिए सभी प्रयास करें। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कोविड 19 समीक्षा बैठक में कही।
बैठक में प्रतिरक्षण अधिकारी डा. महेंद्र जतारया ने बताया कि सात हजार लोगों को वैक्सीनेशन किया गया, लेकिन हमें रोजाना 10 हजार का लक्ष्य लेकर चलना है। डेरापुर में वैक्सीनेशन कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक कार्य व प्रभावशाली लोगों का साथ लेना है, जिससे वह वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करें। जिले में आक्सीजन प्लांट के लिए जितना जल्दी हो निर्माण शुरू करा दिया जाए और स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर पूरी तत्परता दिखाए। डीएम ने कहा कि दो गोशाला बन चुके हैं, लेकिन गोवंश यहां पर अभी नहीं रखे गए हैं, यहां पर जल्दी गोवंशों को रखने की व्यवस्था करें। गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए पाया गया कि जनपद में 392 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, लेकिन अभी 262 गोल्डन कार्ड ही पोर्टल पर अपडेट हुए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा. एके सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता
अजीत प्रताप सिंह लालू
कानपुर