(सफलता की कहानी)
कोरोना वायरस को रोकना समाज का भी दायित्व
मुरैना 19 अप्रैल 2021/ कैलारस कोविड 19 जो कि एक वैश्विक महामारी के रूप में विश्व में आई जिससे आज सारा विश्व जूझ रहा है और अब यह वायरस हमारे देश के सभी राज्यों में फैल चुका है। जब कोई महामारी इस प्रकार समाज को त्रस्त करती है तो इससे लड़ना केवल सरकार का ही दायित्व नहीं रह जाता। यह समाज की लड़ाई बन जाती है और समाज के कुछ जागरूक नागरिक दल के अगुआ बनकर सैनिक की भांति अपने जीवन को जोखिम में डालकर समाज की सेवा करते हैं। इसी तरह का एक उदाहरण है, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कैलारस के एक सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ गौड़ जो एक युवा उद्यमी भी हैं।
कोरोना काल में राशन बांटने से लेकर मास्क वितरण एवं जागरूकता के लिये निरंतर क्रियाशील रहकर नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सेनेटाइजर एवं कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक बनाकर समाज को इस बीमारी से बचाने के सार्थक प्रयास कर रहे है। लोंगो को वे सबसे पहले कोरोना से जागरूक रहने की शिक्षा देते है। पीड़ितों को काढ़ा बनाने सहित कोरोना से बचाव की अन्य प्रक्रियाओं को बताते है, जो कोरोना की रोकथाम के लिये जरूरी है।
डी.डी.शाक्यवार
कोरोना वायरस को रोकना समाज का भी दायित्व
