कोरोना वैक्सीनेशन में कोटेदार बन रहे मददगार
डेरापुर कानपुर देहात गुरुवार को तहसील के गांव कमालपुर में आज वैक्सीनेशन हुआ गांव-गांव कोरोना का कहर बरपा। एक के बाद एक कई मौत भी हुईं, लेकिन अब रफ्तार धीमी होने के साथ-साथ वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। अभी बड़ा तबका ऐसा है जो टीकाकरण कराने में उत्साह नहीं दिखा रहा है। बावजूद इसके कोटेदारो ने वैक्सीन को लेकर खुद जिम्मेदारी संभाल ली है। वह गांव कमालपुर के कोटेदार विमल अवस्थी ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। प्रशासन भी प्रधानों व कोटेदारो का भरपूर सहयोग कर रहा है। तहसील डेरापुर तहसील समेत अन्य में वैक्सीनेशन का ग्राफ काफी ऊपर पहुंच चुका है।
कोरोना को लेकर हर ओर वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। विशेषकर गांव-गांव जोरशोर से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर शहरों में जागरूकता रही तो गांव में लोग जागरूक नहीं दिखे। ऐसे में प्रशासन को वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी दी गई तो वैक्सीनेशन में रफ्तार आई। वहीं, गांव में चुनी गई नई सरकार भी इस मुहिम में शिद्दत से जुट गई। यही वजह कि हर रोज गांव-गांव सैकड़ों लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। वैक्सीन लगवाने से बचने वालों को ग्राम प्रधान व कोटेदार टीकाकरण सेंटर तक ला रहे हैं।
अजीत प्रताप सिंह लालू
विशेष संवाददाता
कानपुर