लखनऊ
कोविड नियंत्रण व किये गए अनलॉक के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक,
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश, वायरस के इम्पोर्ट को रोकने के लिए रेलवे, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर कड़ी की जाए व्यवस्था,
बाहर से आने वाले यात्रियों की की जाए 100% स्क्रीनिंग, लक्षण वाले व्यक्तियों का कराया जाए एंटीजन व आरटी-पीसीआर टेस्ट,
सभी व्यवस्थाओ की सीएमओ करेंगे मॉनिटरिंग,
बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट के स्टाफ का कराया जाए वैक्सिनेशन,
पुलिस लाइन में स्टाफ का कराया जाएगा वर्क साइट वैक्सिनेशन के आधार पर टीकाकरण,
पोस्ट कोविड हास्पिटल और इंट्रीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर पूर्व की भांति रहेगा कार्यशील,
पूर्व में गठित की गई ज़िला प्रशासन, एलडीए, नगर निगम व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमो के द्वारा चलाया जाएगा मास्क चेकिंग, कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का वृहद अभियान,
अवहेलना करने वालो पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही,
बिना मास्क के आवागमन की नही होगी अनुमति,
रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व एयरपोर्ट पर विभाग द्वारा नियुक्त किये जाएंगे नोडल, अवहेलना होने पर तय की जाएगी ज़िम्मेदारी,
कोविड एप्रोपरिएट बिहेवियर के लिए सभी चौराहों के पी०ए० सिस्टम किये जाए सक्रिय, नगर निगम की टीमो के द्वारा किया जाए लोगो को जागरूक,
अधिक कोविड केस वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों की की जाएगी निगरानी, सभी सीसीटीवी कैमरे कराए जाएंगे एक्टिवेट,
नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अनिवार्य रूप से रात में बाज़ारो को किया जाएगा सेनेटाइज़,
बनाए गए 24 सेक्टर, टीमे रहेगी पूर्व की भांति कार्यशील, कराएगी सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित।
संपादक
सीप