कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कराएं समस्त उप जिलाधिकारी-डीएम
बिना मास्क के सरकारी कार्यालयों में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषिद्ध किया जाए।
दिनांक 06 अप्रैल, 2021
बलरामपुर। वर्तमान में कोविड-19 के मामले पुनः तेजी से बढ़ रहे है। इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस व नगरीय निकाय प्रशासन को स्थानीय परिस्थितियों का आंकलन करते हुये कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से अनुपालन कराए जाने की आवश्यकता है।
इस क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, जनपद बलरामपुर को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायें। कोविड-19 से सम्बन्धित अपेक्षित आचरण/कार्यवाही को प्रोत्साहित करने हेतु तथा मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता व सामाजिक दूरी के मानकों का सख्ती से पालन हेतु आवश्यक उपाय किए जाए। मास्क पहनने की अनिवार्यता के दृष्टिगत सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के खिलाफ यथोचित कार्यवाही की जाए। बिना मास्क के सरकारी कार्यालयों में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषिद्ध किया जाए। भीड़-भीड़ वाले स्थलों, यथा मार्केट, साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक परिवहन आदि में सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्गत एस0ओ0पी0 का अनुपालन कराया जाए। अपने विभाग से लगाए गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम(पी0एस0ए0) के माध्यम से लगातार लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारें में जागरूक किया जाए। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें, दूसरों को भी इस एप को डानउलोड करने के लिए प्रेरित करें। सड़कों, सार्वजनिक स्थानों कार्यालयों में गंदगी न एकत्रित हो, सफाई की व्यापक व्यवस्था की जाए। कार्यालयों में हैण्ड सैनेटाइजर, साबुन आदि की उपलब्धता सुनिश्चत की जाए।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर