क्या कोई मुझे दिल्ली सरकार का वह नया हॉस्पिटल जो पिछले 6 सालों में बना दिखा सकते हैं जो LG ने बनने व चलने नहीं दिया हो ? या ऑक्सीजन प्लांट जिसकी अनुमति केंद्र ने नही दी हो ?
या पिछले 1साल या 1 माह या 1 सप्ताह पुराना अग्रीमेंट जो महाराष्ट्र की सरकार ने रेमडीसीवेयर के उत्पादक या सप्लायर से किया हो ।।
सुबह उठकर अचानक आपको ध्यान आता है कि आपके हॉस्पिटल में बेड कम हैं ,ऑक्सीजन खत्म होने वाली है व रेमडीसीवेयर खत्म होने वाली है ,फिर आप नाश्ते के बाद एक चिट्ठी लिखते हैं और दोपहर के भोजन के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हैं कि भय्या हमें ये नही मिला या वो नही मिला ।।
हद है भय्या ये IIT की डिग्री ,ईमानदारी का ठप्पा ,व सबसे सम्रद्ध राज्य का तमगा क्या अराजकता फैलाने की लिये ही है ?
तुमसे लाख गुना बेहतर तो उड़ीसा व बिहार जैसे पिछड़े व साधन विहीन राज्यों के मुख्यमंत्री हैं जो अपने राज्य में नियंत्रण भी रक्खें हैं व दूसरों की मदद भी कर रहे हैं ।।