खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सख्त, मिलावट पाए जाने पर होगी कार्यवाही
खाद्य पदार्थ दाल एवं सरसों के तेल में मिलावट को रोकने हेतु चलाया जा रहा है विशेष अभियान

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिया गया दाल एवं सरसों के तेल का नमूना
दिनांक-22 जुलाई 2021
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देश पर आम जनमानस को विशुद्ध एवं सुरक्षित दाल एवं सरसों का तेल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जोगीराम ,छोटा धुसाह से सरसों का तेल एवम गैलेक्सी ग्रॉसरी,उतरौला से मटर के दाल का नमूना संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।
गुप्ता किराना स्टोर, रफी नगर, रोशनी किराना स्टोर,रफी नगर,हीरालाल,रफी नगर,उतरौला को खाद्य पदार्थों को दीवाल से दूर रखने, जमीन से ऊंचाई पर रखने तथा बिल /कैशमेमो सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।

अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह एवं कमला रावत शामिल रहे।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर