जिला सूचना कार्यालय लखनऊ
लखनऊ 09 जून 2021, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लखनऊ श्री एल0के0 नाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ में विगत 05 वर्षों में स्थापित इकाइयां जो ग्रामीण क्षेत्र में उत्पादन, बिक्री व रोजगार सृजन में निरंतर अच्छा कार्य कर रही है और जिन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत बैंकों से वित्तपोषित किया गया है, प्राप्त आवेदनों में से वित्तीय वर्ष 2021-22 में सबसे कम पूंजी निवेश में अधिक रोजगार प्रदान करने वाली ऐसी इकाइयां/लाभार्थियों का मंडल स्तर पर पुरस्कृत करने हेतु चयन किया जाना है चयनित इकाइयो/ लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की पुरस्कार योजनान्तर्गत प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाना है । उक्त योजनाओं से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाई/लाभार्थी अपनी इकाई से संबंधित प्रगति रिपोर्ट, उत्पादन, बिक्री, वित्तपोषित बैंक शाखा के द्वारा वितरित धनराशि एवं रोजगार से संबंधित आंकड़ों सहित दिनांक 25 जून 2021 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 8, कैंट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं, जिससे आप की इकाई को जनपद स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से चयन कराकर पुरस्कार हेतु मंडली कार्यालय लखनऊ को अग्रसारित किया जा सके
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर