घर वापसी
आर्यव्रत की पवित्र भूमि पर पैदा होंने वाले सभी वर्गों – वर्णों व समुदाय के महान नागरिक हिन्दु – हिन्दुस्तानी , सनातन धर्मी हैं
चाहे वो पाकिस्तान में हो अफगानिस्तान में हो ईरान – इराक , इंडोनेशिया , बंगलादेश आदि देशों में हो वह सभी हिन्दु हैं सनातनी हैं ।
चार – छ पीढी पहलें हमारे कुछ कमजोर हृदय वाले पुर्वजो को
मुगलों की नाजायज़ औलादो ने डरा कर , धमका कर तथा तलवार की धार पर गर्दन रखकर उनका धर्म परिवर्तित करा दिया था । मुगलों की नाजायज़ औलादो ने हमारे कुछ पूर्वजो को जाली टोपी पहनने को मजबूर कर दिया था हिन्दु – हिन्दुस्तानी,सनातन धर्मी से मुस्लिम बना दिया था।
आज भी हमारे भाई हमारे अपनें सगे-संबंधी जो पंडित मुस्लिम बन गएँ थे गुर्जर मुस्लिम बन गएँ थे जाट मुस्लिम बन गएँ थे ठाकुर मुस्लिम बन गएँ थे तथा कुछ दलित – पिछड़े , दबे – कुचले लोग मुस्लिम बन गएँ थे आज भी वो फिर से अपनी – अपनी जातियों में मिल जानें को तैयार है तो हमारे देश की सभी जातियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पहल करते हुए
अपना बडा दिल दिखाने की जरूरत है। अपने अपने सगे-संबंधियों को मिलने जुलने वालों को इष्ट मित्रों को तथा माताओं बहनों को फिर से सह सम्मान घर वापसी करा कर
उनको उचित रोजगार – साधन जुटा कर बराबर का सम्मान देकर घर वापसी करा लेनी चाहिए।
आर्यावर्त की पावन पवित्र देव भूमि पर जन्म लेने वाले जातकों का तथा हमारे पूर्वजों का डी एन ए एक है , शक्ल – सूरत एक है कद – काठी , आँखें – नाक , कान तथा खून एक है तो हमारे धर्म अलग कैसें हो सकते हैं। हमारे पूर्वजों की खुशी भी इसी में होगी कि अब हमारे अपनें सगे-संबंधी घर वापस आ जाए ।अगर भारत की सभी जातियों के महान नागरिक उन घर वापसी करने वाले भारतीय योद्धाओं को संरक्षण दे ?भारत से ही नहीं अपितु समूचे आर्यव्रत से धार्मिक उन्माद हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
अगर सभी जातियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष – राष्ट्रीय नेतृत्वकारी
एक भारतीय मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए
अपनी – अपनी जातियों के नागरिकों की घर वापसी का आगाज करें ।
सभी मुस्लिम – ईसाई आदि घर वापसी को तैयार हो जाएँगे
वो भी उक्ता चुके हैं गर देश की सभी हिन्दु जाँबाज़ जातिया अपनें अपनें सगे-संबंधियों को सरंक्षण देने हेतु सजग समर्पित हो जाय तो ? आईये हम सब मिलकर फिर से आर्यावर्त का निर्माण करें हिन्दु हिन्दुस्तान सनातन धर्म की रक्षा व पुनः स्थापना करें ।भारतीय जनसंघ की सदस्यता लेर
श्री गोरखनाथ पीठ ट्रस्ट की सदस्यता लेकर । हर घर में चंद्र गुप्त मौर्य और रानी लक्ष्मीबाई पैदा करें। देश में जातिवाद क्षेत्रवाद भाषावाद के नाम पर तथा आरक्षण के नाम पर सभी जातियों के राष्ट्रीय नेतृत्वकारी नेता देश को बाँटने वाले
सफेद पोश भेडियो से उनकी जाति के युवा अपनी अपनी जातियों के नागरिकों की घर वापसी पर आंदोलन करने को मजबूर कब करेंगे ? समाज को एकजुट करना देश को मजबूत करने जैसा है तो अपनों की घर वापसी पर आंदोलन क्यो नही ? आरक्षण की भीख मांगने से बेहतर है कि हम अपने बच्चों के लिए और भी सख्त परीक्षा सामने रखें ताकि हमारे बच्चे और भी श्रेष्ठ नागरिक साबित हो सकें।
यदि आप भी चाहते हैं कि हमारे सगे-संबंधी जो कुछ समय पहलें किसी मेले खो गए थे और आज वो पुनः मिल गएँ हैं तो कितना सुन्दर दृश्य होगा घर वापसी का।
सहयोग प्रार्थनीय है मान्यवर देश भक्त दोस्तों आपके सहयोग समर्थन से ही यह कार्य संपन्न हो सकता है