चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इस तस्वीर को pic of the day में रखा है. करांची में हिन्दुओं के सामूहिक विवाह में से एक दुल्हन की यह तस्वीर है. यह सहज सौन्दर्य, कितना सम्मोहक है. इसमें मेकअप की परत नहीं है, एक लावण्य है, जो इस दुल्हन को ऐसा बना रहा रहा है कि कोई अपनी दृष्टि न हटा पाए!
शायद इसे ही दुल्हन का सौन्दर्य कहते हैं,
या इसे संस्कारों का सौन्दर्य कहते हैं, यह हर्ष है मुख पर कि विपरीत परिस्थितियों में भी सात फेरे ले पा रही हूँ! इस तस्वीर में क्या अपनी ओर खींच रहा है, इसे समझना दुर्लभ होता जा रहा है. मुझे तो यही लग रहा कि यह संस्कारों के बचे रहने का उल्लास है, गर्व है
