छात्र स्वयंसेवकों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर की जा रही गति विधियों/जागरूकता कार्यक्रम का औचक निरीक्षण/मानिटरिग की गई-महिला कल्याण अधिकारी
बलरामपुर। 13 जनवरी, 2021/ महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित महिला शक्ति केन्द्र योजनान्तर्गत सुश्री रागिनी मिश्रा, महिला कल्याण अधिकारी, बलरामपुर व राधिका मिश्रा, जिला समन्वयक, बलरामपुर द्वारा छात्र स्वयंसेवकों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर की जा रही गति विधियों/जागरूकता कार्यक्रम का औचक निरीक्षण/मानिटरिग की गई। विकास खण्ड-गैसड़ी, पचपेड़वा, तुलसीपुर में छात्र स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणांचल की महिलाओं/बालिकाओं को जानकारियां देकर उन्हंे जागरूक बनाया जा रहा है । मिशन शक्ति अभियान राज्य व केन्द्र सरकार की सरकारी योजनाओं, टोल फ्री नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

साथ ही घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, पाॅस्को एक्ट, कन्या भ्रूण, हत्या आदि के बारे में बताकर उन्हंे उत्पीड़न के विरूद्व आवाज बुलंद करने की नसीहत दी जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम में ब्लाक स्तरीय कमेटी में नामित संकाय प्रतिनिधि श्री अफजल अहमद किसान इण्टर काॅलेज सिंह मुहानी, गैसड़ी बलरामपुर,श्री कमला प्रसाद किसान इण्टर काॅलेज सिंह मुहानी, गैसड़ी, बलरामपुर, श्री ओंकार यादव नूर पब्लिक इण्टर काॅलेज, गैंसड़ी जनपद-बलरामपुर, श्री विजय कुमार यादव फातिमा डिग्री काॅलेज, गैंसड़ी, मो0 मुजतबा सिद्दीकी, अजय साहू, किसान इण्टर काॅलेज गनेशपुर पचपेड़वा, डा0 भानुप्रताप सिंह (प्राचार्य), राजकीय महाविद्यालय, पचपेड़वा, श्री कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव, फैसल महाविद्यालय तुलसीपुर, डा0 पवनकुमार शर्मा, दीपनरायण सिंह महाविद्यालय, तुलसीपुर आदि लोग सहित आमजनमानस उपस्थित रहे।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर