“जब ईसाई मिशनरियां अफ्रीका आयी तब हमारे पास जमीन थी और उनके पास बाइबिल..उन्होंने कहा चलो हम प्राथर्ना करते है..हमने प्राथर्ना के लिए अपनी आंखें बन्द की..पर जब हमारी आंखें खुली तब हमारे हाथ मे बाइबिल थी और उनके हाथ मे हमारी जमीन”
~ बिशप डेस्मंड टूटू
Ps~ फ़ोटो में दिखते इस कुपोषित और भूख से व्याकुल व्यक्ति के आगे आपको वो किताब नजर आ रही होगी..!!
