जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से ज्यादा निर्माण कार्यों की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी के निर्देश पर 19 टीमों ने किया 50 लाख से ज्यादा 108 निर्माण कार्य प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट की जांच
शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें प्रोजेक्ट
दिनांक 20 फरवरी 2021
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा जनपद के विकास हेतु हो रहे 50 लाख से ज्यादा की लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की कलेक्ट्रेट में गई। जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से ज्यादा के निर्माण कार्य की गुणवत्ता के सत्यापन हेतु 19 टीमें 1 जनपद स्तरीय अधिकारी,1 अधिशासी अभियंता,1 सहायक अभियंता के नेतृत्व में गठित की गई थी जिनके द्वारा सत्यापन के उपरांत जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के सम्मुख समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन रिपोर्ट में जिन कार्यों में कमी पाई गई है, संबंधित कार्यदाई संस्था उसको तत्काल सही करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेलीकला में यूपीसीडको द्वारा निर्माणाधीन आईटीआई का मानक विहीन पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा पुनः काम किए जाने का निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में मानक विहीन कार्य पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित कार्यदाई के अभियंता के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त करदाई संस्था को निर्धारित समय पर प्रोजेक्ट पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि प्रोजेक्ट में धन की कमी है तो उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन में भेजकर धन की मांग कर ले।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, डीएसटीओ संजीव कुमार, जिला विकास अधिकारी, गिरीश चंद पाठक व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर