अमृत धारा
करोना काल में यह सब लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है
लाख दुखों की एक दवा…
जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है …
मात्र आज से 30 साल पहले भारत के हर घर में साधारण रूप से प्रयोग होता था..
जब से अमृतधारा घर से हटा तब से चिकित्सकों के यहां लाइन लगाने की नौबत आ गई….
ये गुणों में भी अमृत समान है..
- जो व्यक्ति सिर्फ एक अमृत धारा घर में रखता है वो सामान्य व्यक्तियों के अपेछा 70% कम चिकित्सकों के पास जाता है
घर का वैद्य
अमृतधारा के कुछ सफल प्रयोग निम्नलिखित हैं….🌱
1… किसी भी प्रकार की उल्टी दस्त में बतासे मैं 2 बूंद डाल कर वयस्को को 1 बूँद बच्चों को..
2… सर्दी खांसी. पेट दर्द या अम्लता बढ़ने (acitidity)में किसी भी प्रकार के बदन दर्द मैम 1 कप गर्म पानी में 2 बूँद वयस्को को 1 बूँद बच्चों को..
3…. सीने में कफ (बलगम) जमा होने पर 1 चमच नारियल तेल में 10 बूँद अमृत धारा मिलाकर गर्दन छाती पीठ की मालिश करे गर्म रखें…
4 ….कमर दर्द. घुटने का दर्द . जोड़ो का दर्द 50 ग्राम जैतून तेल में 10 ग्राम अमृतधारा मिलाकर मालिश करें गर्म रखें…
5… सर दर्द माइग्रेन में 2 से 4 बूँद माथे पर बाम जैसा मलें एवम 2 बूँद 1 कप गर्म पानी में डाल कर पिये…
6… मासिक स्राव में होने वाले कमर दर्द पेट दर्द में एवम नाड़ी खिसकने पर(साथ आसन भी) 2 से 4 बूँद नाभि में डाले 5 min नाभि से डेढ़ इंच की गोलाई मैं मालिश करें…
7… दाद खाज एवम सामान्य चर्मरोगों पर एक चमच (5 ml)नारियल टेल में 10 बूँद डाल कर लगाए…
8… कहीं की भी पथरी में सुबह 8 बजे दिन के 3 बजे 1–1 गिलास अनानास के जूस में 3 बूँद अमृत धारा डाल कर पिलाये..भोजन में सिर्फ गिला चावल और खिचड़ी खिलाये 15 दिनों तक..
9…. किडनी रोगों में एक गिलास गुनगुने नीबूपानी में भुना जीरा दालचीनी सेंधा नमक काला नमक चूर्ण डाल कर 2 बूँद अमृत धारा डालकर हर 4 घण्टे पर पिलाये 30 दिनों तक…
10… हार्ट ब्लॉकेज में 20 ml ताजे आंवले के रस में 4 बूँद अमृतधारा डालकर खाली पेट दिन में 2 बार पिलाए..
11… जलने पर एलोवेरा जेल में 2 बूँद अमृतधारा डालकर पेस्ट बना कर लगाए..
12… इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए लेमन टी में 2 बूँद डाल कर सुबह खाली पेट नियमित पिये…..
इत्यादि सैकड़ो सफल प्रयोग है..
Ingrediants…
भीमसेनी कपूर
पुदीना सत
अजवाइन सत मात्र और कुछ भी नहीं..
डा श्वेता रस्तोगी