दरगाह हज़रत जलालुद्दीन..

परियो का तालाब,औरंगाबाद.दरगाह के प्रांगन मे स्थित शिवलिंग चीखचीख कर हुए अत्याचार की कहानी स्वयं बता रहा है,लाख कोशिशो के बावजूद भी इसको उखाड नही पाए कभी मशीने खराब हो गई तो कभी तोड़ने वाले की अकाल मृत्यु हो गई,आज भी यहा इस शिवलिंग को शैतान मानते है.और हमसभी में से ही कुछ लोग भाई चारा की बात करते है कभी इतिहास को टटोलो और जानो की हम आज जो बचे है वो कितने बलिदानियों के बाद हमे हमारे पूर्वजो ने बचाया है और आज हममें से ही कुछ दोगले की जुबान हिन्दू धर्म के विरुद्ध खुलती है।
हर हर महादेव 🙏