गाजियाबाद/- दिनांक 17.10.2020 को थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों 1-अभिषेक उर्फ हड्डी 2-शुभम् उर्फ लम्बू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 06 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी आदि बरामद हुये। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया। इस संबंध में थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त1-अभिषेक उर्फ हड्डी निवासी धारासिंह का मकान ग्राम सिकरीखुर्द थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद।2-शुभम् उर्फ लम्बू निवासी डबल स्टोरी गोविन्दपुरी थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद
बरामदगीचोरी की 07 दो पहिया वाहन आदि।