निर्देशक प्रेम सिन्हा शादी का लड्डू के शूटिंग में हुए व्यस्त
आयु फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही शादी का लड्डू के निर्माता आर.के.सागर हैं
नादान इश्क को दिखाती एक अल्हड़ प्रेम कहानी जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। दरअसल एक हिंदी वेव सीरिज “शादी का लड्डू” का न सिर्फ हाल ही में मुहर्त हुआ है बल्कि इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है।
इस हिंदी वेंब सीरिज में प्रेमी प्रेमिका का किरदार अंकित तिवारी और सिम्मी खान निभा रहे हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर इश्क़ में नादानियाँ करते हुए दिखेंगे। यह फुल इंटरटेनिंग व पारिवारिक हिन्दी वेंब सीरीज है, जो कि सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आने वाली है। उनकी रोमांटिक जोड़ी काफी पसंद की जाती है। उनमें कमाल की अंडरस्टैंडिंग और दोनों के बीच गजब की ट्यूनिंग है।
आयु फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही वेब सीरीज के निर्माता आर.के सागर, निर्देशक प्रेम सिन्हा,लेखक लोकनाथ तिवारी (अनगढ़)हैं जबकि इसका छायांकन उदय रमन,सह-छायांकन टोनू तिवारी और मेकअप सरिता शर्मा का है। तथा मुख्य कलाकार हैं अंकित तिवारी, सिम्मी खान,सतेंद्र गुप्ता, लोक नाथ तिवारी ,नंदनी दूबे, रींकू यादव,उर्मिला राव ,विभा सिंह तथा अन्य कलाकार नजर आयेंगे।और इसके प्रचारक अरविंद मौर्या है
इसी कड़ी में इस बैनर की पहली हिन्दी वेंब सीरीज “शादी का लड्डू” का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके शुरू कर दी गई है। इस वेंब सीरीज की शूटिंग बनारस के मनमोहक स्थानों किया जा रहा है।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर