नूपुर शर्मा के बहाने मोदी ने एक तीर से कई शिकार कर लिए ।
पहली बात तो उसने भारत में उसके मुख से यह बात निकलवाई जो भारत में साधारण कोई नहीं कह सकता.. इससे सारे देश में सच्चाई का पता चला, इसके बाद उसे पार्टी से निकाल कर यह जानने की कोशिश कि की इस मामले में कितना समर्थन उसे प्राप्त है ? लंबा समर्थन मिलने के कारण वह कम मेहनत में ही चर्चित महिला नेता बन गई, ठीक सुषमा स्वराज की तर्ज पर पार्टी ने एक नया नेता, वह भी महिला नेता ढूंढ लिया । मोदी ने नूपुर शर्मा के बहाने देश के आंतरिक दुश्मनों को पुनः पहचानने की कोशिश की, और लगे हाथ यह भी अंदाजा लगा लिया अगर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करते हैं तो कौन कौन से मुस्लिम राष्ट्र हमारे विरोध में खड़े होंगे ?भारत मे बेठै धर्म विरोधी ठेकेदारों की भी पहचान कर सकें, जिसके लिए पहले से तैयारी कर सकें ।
मोदी की चाल को समझना फिलहाल भारत में किसी के बस में नहीं है।।
