पूरा विश्व पागल हुआ पड़ा है। 135 करोड़ लोगों को फ्री टीकाकरण और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि हिन्दुस्तान क्या और कैसे कर रहा है।
एक ओर कोरोना से लड़ाई जिसमे पूर्णतया चरमराये मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को री बिल्ड करना, चीन और पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के चलते हथियारों की आपूर्ति करना, 2 यूरोप जितने लोगों का मुफ्त टीकाकर्ण और 3 अमेरिका जितने लोगों को फ्री राशन का प्रबंध करना वो भी ऐसे देश द्वारा जिसे दुनिया गरीब देशों की श्रेणी में खड़ा करती थी।
यह सब हुआ बिना अतिरिक्त ऋण लिए। IMF की चीफ ने भारत, भारतीय नेतृत्व और भारतीय इकोनॉमी की जमकर तारीफ की है पर भारतीय मीडिया सड़जी के विज्ञापन को लेकर या श्री राम मंदिर ट्रस्ट में घपले को लेकर या फिर गजियाबाद के अब्दुल की पिटाई के झूठे रोने को लेकर हलकान हुई जा रही है और अपना और हमारा समय खराब कर रही है।
संपादक
अशोक पटेरिया
छतरपुर