पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन-जिलाधिकारी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती को जनपद में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा-जिलाधिकारी
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड में नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षक किये नामित
दिनांक 24 दिसंबर 2020
जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश ने बताया है कि दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में जनपद में मनाया जायेगा। सरकार कृषकों की आय बढ़ाने व उनके सतत् कल्याण के लिये संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिये समस्त विकास खण्डों व कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों का संयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा, इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास गन्ना विभाग, मत्स्य विभाग आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारी भी प्रतिभाग करेगें। कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में 500 किसानो को प्रतिभाग कराया जायेगा जिसमें उद्यान एवं पशुपालन से 50-50 कृषक भी प्रतिभाग करेगे। गोष्ठी का कार्यक्रम पूर्वान्ह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.45 बजे तक सम्पन्न होगा जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया है कि मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दोपहर 12 बजे से कृषकों को आनलाईन सम्बोधित भी किया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सजीव प्रसारण हेतु गोष्ठी में समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विकासखंड वार नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षीय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षीय अधिकारी कार्यक्रम का सफल अयोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर