दुःखद सूचना- अभी कुछ देर पूर्व सेवानिवृत आईपीएस A K Jain (ए०के० जैन) जी के निधन का समाचार मिला, सुनकर स्तब्ध हूँ। बताया गया कि आज अचानक हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया।
वे बेहद सरल, सज्जन व्यक्ति रहे। डीआईजी पद से सेवानिवृत्त हुए और अच्छे अफसर माने जाते थे। अनवरत संपर्क में रहने वाले अभिन्न मित्रों के संदर्भ में ऐसे समाचार मन व्यथित करने वाले होते हैं।
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति दे तथा दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें।
विनम्र श्रद्धांजली।