पॉप और रॉक म्यूजिक से रू-ब-रू मशहूर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. फैंस के दिलों पर पॉप और रॉक म्यूजिक का क्रेज़ चढ़ाने वाले बप्पी दा की इस खबर को सुन हर एक की आंखें नम हैं.बप्पी दा 69 साल के थे और पिछली साल वे कोरोना से संक्रमित भी रह चुके थे. भारतीय महिला जनसंघ पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा सुश्री शवेता रस्तोगी ने कहा बप्पी लाहिड़ी को गोल्ड का कितना शौक था. वे अपने इसी अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. बता दें कि बप्पी रॉक स्टार अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली को पसंद करते थे. उन्होंने इस रॉक स्टार को कई मौकों पर गोल्ड की चेन और सोना पहने देखा बप्पी को उनका ये अनोखा अंदाज दिल को छू गया और उन्होंने भी अपने स्टाइल में सोना पहनना शुरू किया. बताते चलें कि बप्पी को भारत का गोल्ड मैन भी कहा जाता है.