बिलोक करैरा के ग्राम पंचयात उड़वाह ज़िला शिवपुरी मध्यप्रेदश में इतनी भ्रष्टाचारी है कि 1.20 करोड़ लाख के काम कागजो तक सीमित रह गये है हकीकत कुछ भी नही हुआ है मनरेगा के मजदूरों के खातो मैं फर्जी मजदूरी डाली जा रही है इनका रुपया सरपंच अरबिंद खटीक सचिव धीरज गुप्ता मजदूर को 200 रुपया देते है सभी रुपये उन मजदूरों के बैंक खाते से निकलबा लिए जाते है 50 शौचालय के रुपया भी सरपंच सचिव द्वारा हड़प कर लिये गये है हितग्राही को रुपया नही दिया गया है ना ही शौचालय बनाई गई है विधबा बुजुर्गों एबं गरीब आदिवासियों के भी रूपया फिंगर लगबा कर निकलबा लिये जा रहे है फिंगर लगाये बिना उनके खाते की जानकारी नही दी जाती है अनपढ़ लोगो का फिंगर लगबाने के बाद उनसे कह दिया जाता है की आपके 99खाते मैं कोई रुपया नही है मेरे गांव मैं 5 कुआ तालाबो के नाम से भी रुपया निकाल लिया गया है बो सभी कुआ 1998 2002से पहले के है तहसील करैरा ज़िला शिवपुरी मैं इनका रेकॉर्ड है( 1 ) शयामा गोले अदिबासी का कुआ 1998 का रिकार्ड है (2)कल्यान छततु कुशबाह का रिकॉर्ड 2002 का दर्ज है (3) भरत गुड़िया गुर्जर के नाम से भी 2 ,30 लाख रुपया निकाल लिये गये है बो काम कागज़ो मैं पूर्ण हो गया (4)हरगोविंद ख़ूबी अदिबासी के नाम से भी 2,30 लाख रुपया 3 लिया गया है इसका काम भी कागजो मैं पूर्ण हो चुका है (5) सीताराम सबाईलाल गुर्जर के नाम से भी 2,50 लाख निकाल लिए गये है यह कुंआ भी कागजो मैं पूर्ण हो चुका है सीसी सड़क भी कागजो मैं पूर्ण हो चुकी है सीसी सड़क किशनलाल के घर से मुलायम के घर तक कागजो मैं पूर्ण हो चुकी है 5,60 लाख रुपया सरपंच सचिव पीसीओ गंगाराम भगत बीडीओ तत्कालीन पंचायत अभियंता बरीठिया सीओ सायक जनपद सीओ एबं जनपद सी ओ दुयारा भरष्टाचारी की है मेरे पास सबूत है (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते)नियम2011 के नियम 7 एबं सहपठित म.प्र.साधारण खण्ड अधिनियम 1957 के नियम 16 मैं प्रदत्त शक्तिओ का पालन करते हुए संभधित अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यबाही की जाये