एक औरत घर से बाजार के लिए निकली l घर के बाहर सड़क पर खड़ी थी कि एक ऑटो वाले ने आवाज दी माताजी कहां जाएंगी. औरत ने अनसुना कर दिया l
दूसरे वो अपनी सास के लिए दवा लाने के लिए जैसे ही निकलती है कि पीछे से आवाज आती है बहन जी कहां जाना है ? उसने फिर अनसुना कर दिया l
तीसरे दिन फिर वो औरत घर से जैसे ही निकलती है फिर से वो ऑटो चालक आवाज देता है… मैडम जी कहां जाना है..l
आज वो औरत उसके ऑटो में बैठती है लेकिन वो उस व्यक्ति से पूछ बैठती है कि आपने पहले दिन माताजी, दूसरे दिन बहन जी और आज मैडम क्यूँ बोला….?
उस ऑटो चालक ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया __
पहले दिन आपने साड़ी पहनी थी मेरी माँ भी साड़ी ही पहनती है इसलिए माताजी बोला..
दूसरे दिन आपने सूट पहनी थी मेरी बहन भी सूट पहनती है इसलिए बहन बोला…
और आज आपने जींस टी शर्ट पहनी है इसलिए मैडम जी बोला….
नोट :– आपके पहनावे से आपके प्रति लोगों के भाव बदलते हैं….ll
भारतीय संस्कृति
