भीड़ के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था
कानपुर देहात ,25 जून व 27 जून को राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भीड़ के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। जिले के चार थानाक्षेत्र से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक किनारे आबादी व पुखरायां बाजार में मकानों में रहने वालों की जानकारी पुलिस जुटा रही है। 25 जून को दिल्ली से राष्ट्रपति को लेकर प्रेसीडेंशियल ट्रेन निकलेगी, जो यहां के मंगलपुर क्षेत्र के झींझक स्टेशन व रूरा स्टेशन पर रुकेगी। राष्ट्रपति ट्रेन से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इसके बाद कानपुर रवाना हो जाएंगे। कानपुर की सीमा तक जाने में आखिरी में शिवली क्षेत्र पड़ता है। ऐसे में मंगलपुर, रूरा, अकबरपुर व शिवली पुलिस रेलवे ट्रैक किनारे बस्ती, जनसंख्या, ट्रैक से दूरी समेत अन्य जानकारी जुटा रही है। 26 को कानपुर में रुकने के बाद वह 27 को जिले में आएंगे। राष्ट्रपति पुखरायां में सड़क मार्ग से अपने मित्र के घर जाएंगे। रास्ते में पड़ने वाले भवनों व उसमें रहने वालों की भी जानकारी ली गई है। रेलवे ट्रैक किनारे से लेकर भवनों की छत पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे
विशेष संवाददाता
अजीत प्रताप सिंह लालू
कानपुर