मंदिरों-मठों को सरकारी नियंत्रण से मिले मुक्ति:- डॉ अशोक कुमार पटैरिया
राष्ट्रीय सनातन सेवा संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ. अशोक कुमार पटैरिया जी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि आज देश के हिन्दू मंदिरों पर जो सरकार का नियंत्रण है जिससे वह अपने आप को स्वतंत्र महसूस नहीं कर पा रहे है यह एक सोचनीय विषय है!! हम अपने संगठन के स्तर से भारत सरकार से मांग करते है कि कोई ऐसा कानून लाए जिससे भारत के मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति मिले और मंदिर समिति मंदिर को संचालित करवाए और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में मजबूती आए सरकार चाहे तो एक निगरानी समिति बना सकती है जिससे भ्रष्टाचार ना हो !!
श्री पटैरिया जी ने कहा कि मंदिर में एकत्र धनराशि से मंदिर का विकास गुरुकुल गौशाला व अन्य सनातन धर्म के प्रचार व अन्य सामाजिक कार्यों के साथ प्राकृतिक आपदा विपदा में वह धनराशि खर्च हो जिसके लिए सरकार को एक जिला स्तर पर जिलाधिकारी स्तर से निगरानी समिति भी बनाना उचित होगा!!
