मनग़वा के उर्स में हिंदुस्तान पर भद्दा कमेंट,, प्रशासन मौन———-*—–
*हिन्दुस्तान को गायब करने का दंभ भरते हुए कब्बाल पर मेहरबान रहे श्रोता,,——-रीवा जिले के मनग़वा बस्ती में उर्स के मौके पर बुलाया गया एक कब्बाल देश के प्रधानमंत्री सहित सभी को नसीहत देने के साथ हिंदुस्तान को गायब करने का हुंकार भरता रहा प्रशासन कान में तेल डालकर बैठा था ,, जबकि उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए,,, लेकिन अभी तक कोई अपराध पुलिस या प्रशासन ने नहीं दर्ज किया है,, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त कब्बाल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए किसी मजहब के मंच से देश की व्यवस्था पर कमेंट करने का अपराध दर्ज किया जाना चाहिए,*
