पहले लखनऊ से चलने वाला पैसा कानपुर होते हुए मैनपुरी इटावा पहुँच जाता था- सदर विधायक पल्टूराम
महेशभारी-भैसहवा मार्ग पर डोलिया सेतु का सदर विधायक ने किया शिलान्यास सदर विधायक ने जोरावरपुर गाँव से गर्ल्स कालेज के मार्ग का लोकार्पण भी किया
बलरामपुर । सदर विधायक पल्टूराम बलरामपुर क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं । इसी क्रम में
दशकों से महेशभारी-भैसहवा मार्ग पर स्थित डोलिया नाले पर क्षेत्रवासियों द्वारा किये जा रहे पुल की मांग सदर विधायक पल्टूराम के अथक प्रयासों से पूर्ण हुआ । सदर विधायक पल्टूराम ने आज क्षेत्रीय जनमानस की मौजूदगी में पुल का शिलान्यास किया । पुल का शिलान्यास करते हुए सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना के साथ हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है । प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों में सिर्फ कागजों पर कार्य होता था । बाढ आने पर पूरा क्षेत्र जिला मुख्यालय से कट जाता था और बाढ के समय बहुत सी जिंदगियाँ काल का ग्रास बन जाती थी । सदर विधायक ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले की सरकारें में लखनऊ से चलने वाला पैसा बलरामपुर न आकर कानपुर से होते हुए मैनपुरी इटावा सैफई चला जाता था इस कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया । ये क्षेत्र इसीलिए बदहाली का शिकार रहा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बलरामपुर क्षेत्र के लिए जितनी सड़कें व पुल दियें है वो आजादी के बाद सबसे ज्यादा है । रानीतालाब स्थित हनुमान मंदिर से जोरावरपुर गाँव होते हुए गर्ल्स कालेज तक 3 किमी लम्बी सड़क का लोकार्पण करते हुए सदर विधायक ने कहा कि यह सोचनीय है कि शहर से जुड़े होने पर भी पहले की सरकारों का ध्यान इस पर नहीं गया । पहले लगता था कि इस क्षेत्र के लोग राप्ती नदी के किनारे बसे है सड़क न होने से लोग समय से अपने कार्य को नहीं कर पाते थे मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाते थे । सदर विधायक ने सभी से सड़क पर गंदगी न फैलाने शौच न करने का आग्रह किया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, एलडीबी चेयरमैन घनश्याम तिवारी, युवा भाजपा नेता अपूर्व सिंह,आशीष श्रीवास्तव, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह, सुभाष पाठक, राम प्यारे कश्यप, मीडिया सह प्रभारी संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला, महेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, दिनेश पांडे, सुरेश तिवारी, श्रवण जायसवाल, उमाशंकर, रामकेवल सोनकर, महेश मिश्रा, अनूप मिश्रा, सूर्य प्रसाद, राजेश पासवान, जय प्रकाश, सूर्य नारायण, फजल हुसैन, सोनू गौतम, सत्य प्रकाश, बब्बू यादव दिनेश यादव, प्रदीप वर्मा, आशीष मिश्रा, आकाश पांडे, दामोदर शुक्ला, प्रहलाद शुक्ला, आंनद श्रीवास्तव, अंकुश श्रीवास्तव आदि पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस की उपस्थिति रही ।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर