माननीय विधायक उतरौला व उप जिलाधिकारी उतरौला ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, बैरिकेटिग एवं सैनिटाइजेशन कार्य का लिया जायजा
दिनांक-17 मई 2021
कंटेनमेंट जोन इमिलिया बनघुसरा का निरीक्षण माननीय विधायक उतरौला श्री राम प्रताप वर्मा ,एसडीएम उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव,तहसीलदार उतरौला रोहित कुमार मौर्य और हल्का इंचार्ज के साथ किया गया।ग्राम सभा में सभी संक्रमित व्यक्ति को दवा वितरण किया जा चुका है। सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया गया है। बैरिकेटिंग की गई है,जिससे ग्राम सभा में अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित रहे। ग्राम निगरानी समिति सक्रिय है।सभी ग्राम वासियों को बताया गया है कि सभी लोग मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से हाथों को बार बार धोते रहें और संक्रमित व्यक्ति कोरोना किट में दी गई दवाओं का समय से प्रयोग करें।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर