।। प्रेस विज्ञप्ति ।।
दिनांकः 12.05.2021
मार-पीट से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री महेंद्र पाल शर्मा के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक श्री कमलाकांत त्रिपाठी थाना गिलौला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-60/2021 धारा 147, 148 , 323 , 504 , 325 , 307 , 452 , 506 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1. रामचरीत पुत्र रामनाथ मिश्रा उर्फ भोला 2. रामराज उर्फ अमित पुत्र रामनाथ मिश्रा उर्फ भोला उम्र करीब निवासीगण रामपुरपैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को पिपरा गोसाई गिलौला रोड रामपुर पैड़ा से आने वाले सड़क के तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भिनगा श्रावस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.रामचरीत पुत्र रामनाथ मिश्रा उर्फ भोला उम्र करीब 37 वर्ष 2. रामराज उर्फ अमित पुत्र रामनाथ मिश्रा उर्फ भोला उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण रामपुर पैड़ा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम –
1.SHO श्री कमलाकांत त्रिपाठी थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
2.उ0नि0 श्री कृपानाथ शर्मा थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
3.हे0का0 राम कुमार सिंह थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
4.का0 विजय कुमार यादव थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ।
संपादकीय विभाग की रिपोर्ट