मिशन रोजगार को मजबूती देना जरूरी-सीमा गुप्ता
सचिवालय की अधिकारी सीमा गुप्ता 21वीं सदी भारत की सदी बनाने के लिए अनेक कार्य कर रही हैं।इसी क्रम में दिनांक 12 दिसंबर 2020 को रोजगार मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत देश के युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए मार्गदर्शन देने वाली है ।उल्लेखनीय है कि मिशन रोजगार कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट विधान परिषद के अधिकारी श्री अभिषेक पांडेय द्वारा युवाओं को देश की प्रेस्टीजियस सर्विस में सफलता के तमाम उपाय सुझाए जाने हैं।शिक्षा जीवन के लिए जरूरी होता है और यदि सही गाइडेंस मिल जाए तो निश्चित रूप से व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकता है। अतः इस आधार पर मिशन रोजगार कार्यक्रम निश्चित रूप से युवा पीढ़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।