👉मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 75 जोडों ने थामा एक दूसरे का हाथ
श्रावस्ती, 22 जून, 2021। सू0वि0। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु के निर्देश पर जनपद में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 75 शादियां सम्पन्न हुई। जनपद में इस बार ये कार्यक्रम 04 स्थानों पर आयोजित किये गये। इसमें अनुसूचित जाति के 17, पिछडा वर्ग के 23 सामान्य वर्ग के 06 और अल्पसंख्यक वर्ग के 29 जोडे शामिल हुए। जिसमें सभी जोड़ों को रू0 10,000 हजार की उपहार सामग्री भी दी गयी। विकास खण्ड हरिहरपुररानी में उपायुक्त मनरेगा उपेन्द्र पाठक और समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन उपस्थित रहें। उन्होने यहां सभी जोडों को आशीर्वाद दिया। विकास खण्ड हरिहरपुररानी में कुल 30 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। इसी तरह से विकास खण्ड सिरसिया में 17, विकास खण्ड जमुनहा में 23, भिनगा नगर में 05 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत सभी विकास खण्डों में मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह द्वारा बाल विवाह रोकने और अपात्रों का विवाह रोकने के लिए कठोर निर्देश जारी किये गये थे, और सभी कार्यक्रम स्थल पर नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी थी। बाल विवाह रोकने के लिए प्रोबेशन विभाग की टीमें भी तीनों कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय रही।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर