यूपी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में विजेताओं ने मारी बाजी
यूपी महोत्सव लगातार देश की विरासत को आगे बढ़ाने के साथ-साथ मनोरंजन के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म को भी प्रदान कर रहा है। उल्लेखनीय है कि यूपी महोत्सव द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यूपी टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी शानदार आयोजन कराया जा रहा है।लखनऊ में संपन्न यूपी महोत्सव द्वारा यूपी टैलेंट हंट प्रतियोगिता का शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन एवं प्रभार सीमा गुप्ता के तत्वाधान में आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, निबंध, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। बबीता पांडेय सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी वहीं श्रद्धा मिश्रा चित्रकला, निबंध और सामान्य ज्ञान में बाजी मार कर तीन प्रतियोगिताओं में विजई हुई। मेहंदी प्रतियोगिता में अंकिता सिंह और स्नेहा खरे प्रथम व द्वितीय स्थान पर बाजी मारी। जूनियर चित्रकला प्रतियोगिता में आकाश सिंह और आर्यन खरे प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे जबकि सीनियर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवानी सिंह द्वितीय स्थान पर श्रद्धा मिश्रा का स्थान रहा। उल्लेखनीय है कि यूपी टैलेंट हंट प्रतियोगिता में इस बार रंगोली प्रतियोगिता में रिचा वर्मा और अनुष्का वर्मा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही जबकि जूनियर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पर नमरेह शोएब और सात्विक सिंह का स्थान सुनिश्चित हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सीमा गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह और ममता पंकज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर