Jai Shri Ram
ये है राम-नामी जनजाति…..
जंगल में रहने वाले ये लोग अपने लगभग पूरे शरीर पर भगवान राम का नाम गुदवाते हैं, वो भी स्थायी रूप से।
कहते हैं जब बाबर ने राम मन्दिर तोडा तो इस समुदाय के पूर्वजो ने कहा राम मन्दिर हमसे छीन लिया किन्तु राम को कैसे छीन पाओगे ।
तब इनके पूर्वजों ने कहा था कि राम को हमसे छीनकर बताओ तो जाने….
राम को हमसे कोई अलग नहीं कर सकता।
इस तरह से जनजाति में पूरे शरीर पर राम का नाम गुदवाने की परंपरा चल बसी।
आजतक ये जनजाति किसी दूसरे मनुष्य निर्मित तथाकथित धर्म में परिवर्तित न हो सकी।
ये लोग कट्टर रामपंथी होते हैं।
अब इस जनजाति के लोग मन्दिर भी जाते हैं ।
अब परिस्थितियां बदल गयी मगर राम नाम लिखने की परंपरा आज तक न बदली।
राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट ,तब पाछे पछतायेगा जब प्राण जायेगे छूट🙏
🙏जय श्री राम🙏
