लाल_किला किसने बनाया ??
यह जानना रोचक है कि लाल किले के दरवाजे पर #हाथी की मूर्ति स्थापित है। इतना ही नहीं तो #वराह के मुंह वाले चार नल आज भी लाल किले के एक ख़ास महल में विद्यमान हैं। #वामपंथी इतिहासकार बताते हैं कि लाल किला शाहजहाँ ने बनवाया, लेकिन अगर इसे #शाहजहाँ ने बनवाया होता तो क्या इस्लामी मान्यता के अनुसार किसी भी प्रकार की मूर्ति वहां होतीं और वराह अर्थात उनकी नजर में सूअर की प्रतिमा तो कतई नहीं होती। ऐसे ही सैकड़ो मजबूत साक्ष्य हैं।
भैया यह लाल किला #पृथ्वीराज_चौहान के नाना #अनंतपाल ने बनाया था। तुम किताबें लिख सकते हो लेकिन #तथ्य नहीं बदल सकते और अब तुम्हारी असलियत सामने आ गई है।
जिस बिल से मुसलमान निकले थे वहां तो घंटा भी नहीं बनाया और भो&ड़ी वाले बोलते हैं भारत के सभी ऐतिहासिक स्ट्रक्चर कटवों की देन है।
भारतमाताकी_जय
वंदे_मातरम
