लूट की घटना का अनावरण, लूट का माल बरामद व 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक-03.12.2020 को दिन में 11 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय भकचहिया विकास खण्ड बलरामपुर में तैनात शिक्षिका से विद्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति शिक्षिका के गले से सोने की चेन छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 देहात में मुकदमा अपराध संख्या-415/20 धारा-392 भादवि0 में अपराध पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 शम्भू सिंह द्वारा की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमन्त कुटियाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण मिश्र के नेतृत्व में घटना के अनावरण करने हेतु पुलिस टीम लगायी गयी थी। आज दिनांक-07.12.2020 को समय करीब 7.40 बजे सिसई ढाला के पास मुखबिर की सूचना पर को0देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त जानू उर्फ नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से वादिनी शिक्षिका से लूटी गयी चेन बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि मैं और मेरा साथी राना सिंह निवासी पहलवारा के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिये थे। मैं मोटरसाइकिल चला रहा था तथा राना सिंह शिक्षिका गले से चेन छीना था। मैं घटना स्थल से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। राना सिंह ने चेन मुझे दे दिया था इसलिये चेन मेरे पास था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है तथा दुसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम लगाई गयी है।
अभियुक्त का नाम व पताः-
1-जानू उर्फ नौशाद अंसारी पुत्र अब्दुल मन्नान नि0 सिसई थाना को0देहात
गिरफ्तारकर्ता टीमः-
1-उ0नि0 शम्भू सिंह
2-का0 संतराम सिंह
3-का0 आदेश सिंह
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर