श्रावस्ती/- दिनांक 05-11-2020 की रात्रि को कोतवाली भिनगा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बगुरहिया मोड़ के पास से चार शातिर अभियुक्तो 1-संजय कुमार, 2-रईस, 3-मंगल उर्फ दिनेश कुमार, 4-द्धारिका को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 14 हजार 850 रूपये नगद व बैग, 02 अवैध तमंचे 12 बोर, 04 जीवित कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, बरामद हुयी। उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र में व्यापारी से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में कोतवाली भिनगा पर मु0अ0सं0 255/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल उक्त घटना से संबंधित है। इस संबंध में कोतवाली भिनगा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संजय कुमार निवासी पलटनपुर दा0 खैरा कला थाना कोतवाली भिनगा, श्रावस्ती।
2-रईस निवासी साईपुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।
3-मंगल उर्फ दिनेश कुमार निवासी लोखड़ियन पुरव थाना कोतवाली भिनगा, श्रावस्ती।
4-द्धारिका निवासी तेलियन पुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।
बरामदगी
1-लूट के 14 हजार 850 रूपये नगद व बैग।
2-02 अवैध तमंचे 12 बोर, 04 जीवित कारतूस।
3-घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल।