लूट की घटना का खुलासा
जनपद मेरठ/थाना मेडिकल दिनांक 14.02.2022 को थाना मेडिकल व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर प्रवेश विहार आउटर के पास से 03 शातिर अभियुक्तों विशाल निवासी लक्ष्मणपुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ,पंकज निवासी घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ,निशान्त निवासी बाफर थाना जानी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट के 02 लाख 51 हजार रूपये नगद, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.01.2022 को थाना मेडिकल क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बमदाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मेडिकल पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद रूपया उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना मेडिकल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
