फिरोजाबाद /-दिनांक 29.10.2020 की सायं थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों 1-सोनू, 2-अंकित, 3-मंकेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 45 हजार 930 रूपये नगद, 01 टेबलेट, 01 मोबाइल फोन, 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय 04 जीवित कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुयी। उल्लेखनीय है कि दिनाॅकः 27.10.2020 को 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी टुण्डला के कर्मचारी से 45 हजार 930 रूपये नगद व 01 टेबलेट, 01 मोबाइल फोन लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना पचोखरा पर मु0अ0सं0-204/2020 धारा 392/504 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से बरामद रूपये, टबेलेट व मोबाइल उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित है। इस संबंध में थाना पचोखरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू निवासी मरसैना थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद। 2-अंकित निवासी मरसैना थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद।
-2- 3-मंकेश निवासी मरसैना थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगी 1- लूट के 45 हजार 930 रूपये, 01 टबेलेट, एवं 01 मोबाइल फोन।
2- 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जीवित कारतूस।
3- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल।