प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक 22.07.2021
*वर्ष 2021-22 में प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 22.07.2021 से 28.07.2021 तक मनाये जाने के क्रम में यातायात प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ*
प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 22.07.2021 से 28.07.2021 के अवसर पर आज दिनांक 22.07.2021 को पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु यातायात पुलिस श्रावस्ती व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से परिवहन विभाग कार्यालय से प्रचार-प्रचार वाहन को संभागीय परिवहन अधिकारी श्री नरेश वर्मा व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री हौंसिला प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु रवाना कर शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रभारी यातायात मय टीम तथा परिवहन विभाग से pto रणवीर सिंह चौहान मय टीम मौजूद रहे।

संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर