वार्ड ब्याय व कर्मचारी नेता रजनीश शुक्ला पर लगेगा गुंडा एक्ट
अकबरपुर कानपुर, बुधवार को जिलाधिकारी ने वार्ड ब्याय रजनीश शुक्ला पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिया जिलाधिकारी kovid 9 के तहत डॉक्टरों व प्रशासनिक आफीसरों के साथ मीटिंग की उन्होंने इस दौरान कहा कि वार्ड ब्याय उपस्थित रजिस्टर में प्रश्न वाचक के बाद भी उपस्थित दर्ज कराता है
बताते चले उक्त विवादित वार्ड ब्याय पूर्व में उपजिलाधिकारी सदर राजीवराज के साथ अभद्रता कर चुका है